Ola S1X सीरीज का सबसे पावरफुल स्कूटर मिलेगा ₹99,999 की कीमत पर
Ola के सबसे किफायती सीरीज S1X के सबसे टॉप वैरिएंट में आपको पावरफुल मोटर व बैटरी मिलती हैं जो आपके लम्बे सफर में काफी बढ़िया रहने वाली हैं।
इस स्कूटर में आपको 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर मिलेगी जो कनेक्ट होती है 4kW लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ।
इस मोटर और बैटरी के साथ S1X देता है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 195 किलोमीटर की IDC रेंज जो रियल वर्ल्ड में 160 से अधिक मिल जाती है।
साथ ही ओला इसमें आपको एक नॉमिनल चार्जर भी देती है जो स्कूटर को 7 से 8 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।
कंपनी आपको इसमें एक 5-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले देती है जिसके साथ आप मोबाइल कनेक्ट कर काफी बढ़िया अपडेट ले सकते हैं।
साथ ही इसमें आपको मिलेगी कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, मोबाइल चार्जर, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, स्टील रिम, ट्यूबलेस टायर, बड़ा बूट स्पेस व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर।