Ola S1X सीरीज का सबसे पावरफुल स्कूटर मिलेगा ₹99,999 की कीमत पर
ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक के स्कूटर मिल जाते हैं। ओला की सबसे सस्ती सीरीज है S1X जिसमे आपको अलग अलग वैरिएंट मिल जाते हैं। इस सीरीज का सबसे प्रीमियम स्कूटर है S1X 4kW जो की सबसे बड़े बैटरी पैक के साथ आता है। इस स्कूटर को आप अपने रोजाना के कामों के साथ लम्बे सफर पर भी लेकर जा सकते हैं। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में पूरी बात व जानते हैं इसकी कीमत और बुकिंग का प्रोसेस।
पावरफुल मोटर के साथ मिलेगी 4kW बैटरी

Ola के सबसे किफायती सीरीज S1X के सबसे टॉप वैरिएंट में आपको पावरफुल मोटर व बैटरी मिलती हैं जो आपके लम्बे सफर में काफी बढ़िया रहने वाली हैं। इस स्कूटर में आपको 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर मिलेगी जो कनेक्ट होती है 4kW लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ। इस मोटर और बैटरी के साथ S1X देता है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 195 किलोमीटर की IDC रेंज जो रियल वर्ल्ड में 160 से अधिक मिल जाती है।
इस स्पीड और रेंज के साथ ये इ-स्कूटर आपको एक बढ़िया अनुभव दे सकता है। साथ ही ओला इसमें आपको एक नॉमिनल चार्जर भी देती है जो स्कूटर को 7 से 8 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।केवल इतना ही नहीं अब ओला इलेक्ट्रिक अपने इस स्कूटर की बैटरी पर दे रही है 8 साल की वारंटी जो इसको और भी शानदार ऑप्शन बना देती है। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक व्हीकल है जो आपके दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए काफी बढ़िया रहेगा।
ब्रांड इसमें आपको देगी प्रीमियम फीचर
ओला के सबसे सस्ते लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी व आधुनिक टेक के फीचर। कंपनी आपको इसमें एक 5-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले देती है जिसके साथ आप मोबाइल कनेक्ट कर काफी बढ़िया अपडेट ले सकते हैं। साथ ही इसमें आपको मिलेगी कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, मोबाइल चार्जर, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, स्टील रिम, ट्यूबलेस टायर, बड़ा बूट स्पेस व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर। अगर आपको एक सस्ती कीमत में आधुनिक स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनेगा।
कीमत भी रहेगी किफायती
ओला ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में जरुरत की सभी फीचर और तगड़ी परफॉरमेंस जिनके साथ ये एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है। इस नए ओला S1X 4kW बैटरी स्कूटर की अभी कीमत मात्र ₹99,999 रुपए एक्स-शोरूम है जो की काफी किफायती है इस प्रकार के व्हीकल के लिए। आप इसको कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर अपने नज़दीकी शोरूम से बुक करवा सकते हैं। ये इ-स्कूटर आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनेगा अगर आपको कम कीमत में लम्बी रेंज की जरुरत है तो।
यह भी देखिए: Greaves Electric Announces Price Cut for Its Ampere E-Scooters