Ola ने लांच किया इतनी सस्ती कीमत पर प्रीमियम इ-स्कूटर
इस स्कूटर में आती है एक 6kW की पीक पावर देने वाली 2700W की BLDC मोटर जिसको पावर मिलती है एक 2kW लिथियम-आयन बैटरी के साथ।
इस मोटर व बैटरी के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर निकालता है 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक व देता है 91 किलोमीटर की IDC रेंज।
ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस बजट के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। कंपनी S1X 2kW एंट्री लेवल स्कूटर के साथ एक नार्मल चार्जर देती है जो इसको 9 घंटों में पूरा चार्ज करता है।
इसमें आपको मिलती है एक 3.5-इंच की डिस्प्ले जिसमे आप स्कूटर के सभी जरुरी अपडेट ले सकते हैं।
साथ ही इस स्कूटर में आपको कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, दो राइडिंग मोड, USB चार्जर, बड़ा बूट स्पेस, LED लाइट, स्टील रिम, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एंटी-थेफ़्ट अलार्म व और भी कुछ बढ़िया फीचर आ जाते हैं जो आपके रोजाना के कामों में काम आने वाले हैं।
ओला का एंट्री लेवल S1X 2kW स्कूटर आपको मिलेगा केवल ₹69,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर। ये एक काफी किफायती कीमत है इस प्रकार के व्हीकल के लिए।