ओला इलेक्ट्रिक, भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में सबसे बड़ी और लोकप्रिय EV मैन्युफैक्चरर है।
यह कंपनी असल में ओला नमक एक राइड हीलिंग जायंट की सब्सिडरी कंपनी है, जो की अब अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) की तैयारी कर रही है।
यह कंपनी इस वक्त स्ट्रेटेजिक एक्सपेंशन और इंटरनल रिस्ट्रक्चरिंग में पूरी तरह से लगी हुई है।
ओला इलेक्ट्रिक के लिए गए सभी बड़े कदमो में से सबसे बड़ा कदम अभी हाल फ़िलहाल में इस IPO को लेके कॉस्ट कटिंग करने का है।
कुछ सूत्रों के अनुसार ओला इल्क्ट्रिक अब अपनी कंपनी के अलग अलग डिपार्टमेंट से 400 से 500 एम्प्लोयी निकालने वाली है।
ऐसा करके यह अब अपने ऑपरेशन को और भी ज्यादा स्ट्रीमलाइन करेगी और IPO में लगने वाले लगात को कम करेगी।