Mahindra की नई XUV e9 जल्द ही होगी भारत में लांच

महिंद्रा जो की भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में एक मुख्य खिलाडी है, वो जल्द ही भारत के अंदर अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV को लांच करेगी। 

इस नई इलेक्ट्रिक SUV का नाम XUV e9 होगा। यह कार असल में ग्लोबल मार्किट में इस कंपनी की गाड़ियों में स्टाइल, कम्फर्ट और परफॉरमेंस को दर्शाएगी।  

महिंद्रा की नई XUV e9 में आपको हेड टर्नेर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । इस कार में आपको स्लीक और एयरोडायनामिक डिज़ाइन दिया गया है। 

इस कार में कुछ सूत्रों के अनुसार आपको कूप जैसे silhoutte देखने को मिल जायेगा, जो की स्लोपिंग रूफ लाइन और स्पोर्टियर चरित्र के साथ आएगा। 

इस कार में आपको XUV700 के मुकाबले ज्यादा बोक्सी डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा।  

इस कार में आपको बड़े एलाय व्हील भी दिए जायेंगे, जो की लुक बेहतर करने के साथ साथ बढ़िया गृप भी गाडी को देंगे।

और अधिक जानने के लिए 

Swipe Up !