भी कुछ समय पहले भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोटिव ब्रांड हुंडई ने अपनी Creta और Creta N-Line को लांच किया जिनको लोगों ने काफी पसंद भी किया।
Creta देश की सबसे पसंदीदा SUV है जो अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी है। अभी ये गाडी पेट्रोल व डीजल में उपलब्ध है जिनमे आपको नैचुरली एस्पिरेटेड व टर्बो इंजन देखने को मिलता है।
नई Hyundai Creta EV में आपको मिलेगी एक सिंगल मोटर व 50 से 60kWh की बैटरी पैक जो गाडी को एक बार पूरा चार्ज होने पर देगी 500 किलोमीटर से अधिक रेंज।
रही बात स्मार्ट फीचर की तो नई Creta EV में आपको 360 कैमरा, ADAS सेफ्टी, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल, इंफोटेनमेंट व एम्बिएंट लाइट जैसे फीचर भी देखने को मिलेंगे।
अगर बात करें कीमत की तो Hyundai नई अभी अपनी नई Creta EV की कीमत को कोई भी अनुमान नहीं दिया है लेकिन उम्मीद की जा रही है की इस गाडी की शुरुवात कीमत होगी ₹18 लाख रुपए एक्स-शोरूम।
टाटा मोटर भी अपनी नई Harrier EV को लांच करने की पूरी तयारी में है जिसको कंपनी Creta EV के साथ ही लांच कर सकती है।