एथर एनर्जी ने हाल ही में अपना सबसे मेहेंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है कंपनी 10th एनिवर्सरी को मनाते हुए।
एथर एनर्जी का नया 450 Apex ऑफर करता है शानदार स्पोर्टी डिज़ाइन और गज़ब की परफॉरमेंस जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल स्कूटरों में से एक बनाता है।
एथर एनर्जी के नए 450 Apex की कीमत ₹1.89 लाख रखी गयी थी इंट्रोडक्टरी ऑफर के साथ जिसे अब बढाकर ₹1.95 लाख कर दी गयी है।
नया 450 Apex स्टैण्डर्ड 450X पर ही आधारित है लेकिन अपने यूनिक डिज़ाइन और बेहतरीन कलर के साथ खुद को अलग बनाता है।
इसमें नई दो लेयर की इंडियम ब्लू कलर की दी गयी है जिसे ऑरेंज पेंट के साथ कंट्रास्ट दिया गया है व्हील, लोगो और फ्रेम पर।
इसके साथ नया 450 Apex नया ट्रांसपेरेंट पैनल ऑफर करता है जो सेगमेंट में सबसे अलग बनाता है।