नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG
मारुति सुजुकी जल्द भारत में अपनी नई 2024 स्विफ्ट का CNG वैरिएंट पेश करने जा रही है जिसके 12 सितंबर को लॉन्च होने की उम्मीद है। यह कार ऑफर करती है अपना नया Z-सीरीज का 3-सिलेंडर इंजन है जिसे कंपनी भारत में हाइपरलोकलाइस्ड मैन्युफैक्चरिंग करी है मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) के प्लांट में।
कंपनी अन्य CNG मॉडलों के बढ़िया रिस्पांस के बाद इस CNG वेरिएंट के लॉन्च के साथ अपने सक्सेसफुल S-CNG लाइनअप को एक्सपैंड करने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी अपने नए इंजन लाइनअप के साथ हुंडई और टाटा मोटर्स के CNG लाइनअप के वैरिएंट के साथ मुकाबला करेगी।
स्विफ्ट का नया CNG मॉडल – परफॉरमेंस और ट्रिम्स
हाल ही में लॉन्च की गई मारुति सुजुकी स्विफ्ट अपने नए Z-सीरीज 3-सिलिंडर इंजन के साथ आती है जो अब इसके CNG वैरिएंट को भी पावर देगा। यह इंजन ऑफर करता है 82 PS की मैक्सिमम पावर 5,700 rpm पर और 112 Nm का पीक टार्क 4,300 rpm पर। यह फिगर इसके पेट्रोल वैरिएंट के हैं जो CNG वैरिएंट में थोड़ी कम पावर प्रोड्यूस करता हैं।
यह कार 5 नई ट्रिम्स – LXi, VXi, VXi (O), ZXi, और ZXi+ के साथ ऑफर करी जाएगी और 9.60 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत से शुरू होता है। स्विफ्ट का नया CNG वर्शन पेट्रोल ट्रिम्स की तुलना में लगभग ₹80,000 ज्यादा महंगा हो सकता है।
फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट्स और लॉन्च डेट
मारुति सुजुकी का अपने नए स्विफ्ट के CNG वैरिएंट के साथ अपनी मार्केट पोजीशन को और स्ट्रांग करने का टारगेट रखती है। कंपनी ने हाल ही में 6 लाख से ज्यादा CNG मॉडल की सेल का माइलस्टोन हासिल किया है। मारुति सुजुकी ने अपने नए Z12E इंजन को हाइपरलोकल मैन्युफैक्चरिंग करने वाली है और नया स्ट्रांग हाइब्रिड वर्शन को भी भारत में मनुफैक्टर करने वाली है।
यह नया इंजन नई फ्रांस फेसलिफ्ट के साथ भी आएगा जिसके 2025 में आने की उम्मीद है। CNG मॉडल के अलावा कंपनी जल्द अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। हाल ही में कंपनी के शोरूम में इलेक्ट्रिक चार्जर इंस्टॉल किए जा रहे हैं जो नई मारुति सुजुकी की eVX के लॉन्च के नज़दीकी को दर्शाता है।
यह भी देखिए: Tata मोटर की इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर मिलेगा ₹2 लाख रुपए तक का डिस्काउंट