इस 11 सितम्बर को लांच होगी MG की बिलकुल नई Windsor EV, मिलेगी 500Km से अधिक रेंज

नई MG Windsor EV

MG मोटर इंडिया 11 सितंबर को भारत में अपनी नई Windsor EV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की लेटेस्ट विंडसर ईवी एक 5-सीटर मिडसाइज़ क्रॉसओवर है, यह कार देश के सेडान और एसयूवी दोनों सेगमेंट के एलिमेंट को मिक्स करती है। यह कार अपने दोनों के ब्लेंड को ऑफर करके हर कस्टमर को अपने वर्सटाइल बॉडी स्टाइल के एक्सपीरियंस ऑफर करती है। कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार से देश के बढ़ते मिडसाइज इलेक्ट्रिक सेगमेंट को टैप करने की तैयारी में है।

डिज़ाइन और फीचर्स

MG-windsor-ev-front-side-angle

MG जल्द लॉन्च करने वाली है अपनी नई Windsor EV, देगी 500 Km से भी ज्यादा की रेंज
Source: AutoX

MG की नई Windsor EV अपने नए वुलिंग क्लाउड ईवी प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करती है और इसमें कंपनी की ‘एयरोग्लाइड’ स्टाइलिंग फिलॉसफी भी देखने को मिलती है। यह इलेक्ट्रिक कार अपने क्लीन लाइन और ऐरोडायनामिक की वजह से स्लीक और मिनिमल डिज़ाइन का उपयोग करती है। कंपनी की यह इलेक्ट्रिक कार क्लाउड ईवी से ही डिज़ाइन लेकर आती है और उसी पर बेस्ड होगी। कंपनी नए 18-इंच के एलाय व्हील ऑफर करती है और कई नए फीचर्स और डिज़ाइन बिट्स ऑफर करती है भारतीय बाजार के लिए।

एडवांस टेक्नोलॉजी और फीचर्स

MG की नई Windsor EV एक बड़ा और मॉडर्न केबिन ऑफर करती है जो कई नए एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी ऑफर करेगी सेगमेंट के बढ़ते सेक्टर में। इसमें एक बड़ा 15.6 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले आएगा जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आता है।

की फीचर्स में एक बड़ी पैनोरमिक ग्लास रूफ, 135 डिग्री रिक्लाइन करने योग्य रियर सीट्स और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल के साथ एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील शामिल होगा। इस कार के अन्य फीचर्स में एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग और लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी शामिल होगा।

परफॉरमेंस, रेंज और कम्पटीशन

नई Windsor EV सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर ऑफर करेगी और दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आएगी। रेंज की बात करें तो यह मिड सेगमेंट इलेक्ट्रिक कार लगभग 500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगी। इस कार को कंपनी सब 20 लाख सेगमेंट के अंदर लॉन्च करेगी जिससे ग्राहकों को इस सेगमेंट में एक नई ऑफरिंग मिलेगी।

MG की नई इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में MG कॉमेट ईवी और MG ZS EV के बीच पोजीशन किया जाएगा। यह कार मिडसाइज़ ईवी सेगमेंट में अपनी अलग पहचान बनाएगी और मारुति सुजुकी की अपकमिंग eVX, टोयोटा के EV, हुंडई क्रेटा ईवी, होंडा एलिवेट ईवी, किआ के इलेक्ट्रिक RV और टाटा और महिंद्रा के मॉडल जैसी कारों के साथ मुक़ाबला करेगी।

यह भी देखिए: अब लम्बी रेंज और पावरफुल मोटर के साथ Maruti लांच करेगा अपनी नई इलेक्ट्रिक कार

Leave a comment