₹2.25 करोड़ में लॉन्च हुई मर्सिडीज़-बेंज की सबसे मेहेंगी इलेक्ट्रिक SUV, Maybach EQS, जानिए फीचर्स और परफॉरमेंस

Maybach EQS इलेक्ट्रिक SUV

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भारत में लॉन्च करी अपनी सबसे मेहेंगी इलेक्ट्रिक SUV, नई मर्सिडीज़-मेबैक EQS इलेक्ट्रिक कार। कंपनी ने इस लक्ज़री इलेक्ट्रिक SUV की कीमत ₹2.25 करोड़ (एक्स-शोरूम) रखी है। यह इलेक्ट्रिक कार आइकोनिक मेबैक बैज के अंडर इसका पहली इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी की यह पेशकश लोटस की हाल ही में लॉन्च हुई इलेट्रे से टक्कट करेगी। यह कार स्टैण्डर्ड मर्सिडीज़ बैज के अंडर आने वाली EQS से काफी अलग है और कई लक्ज़री एलिमेंट ऑफर करती है साथ ही कई एन्हेंसड फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च होगी।

डिज़ाइन और फीचर्स

Mercedes-maybach-eqs-suv-front-three-quarters

₹2.25 करोड़ में लॉन्च हुई मर्सिडीज़-बेंज की सबसे मेहेंगी इलेक्ट्रिक SUV, Maybach EQS, जानिए फीचर्स और परफॉरमेंस
Source: Mercedes-Benz

नई मेबैक की EQS SUV स्टैण्डर्ड EQS SUV के समान ही डायमेंशन रखती है लेकिन इसकी लक्ज़री ब्रांडिंग के अंडर आने की वजह से यह और लक्ज़री और कम्फर्ट ऑफर करती है। यह कार नई मेबैक ग्रिल ऑफर करती है वर्टीकल क्रोम-प्लेटेड स्ट्रिप इसकी ब्लैक ग्रिल पैनल जो इंडियम से बनी है जो कार को बेहतर एयरोडायनामिक डिलीवर करने में मदद करती है। नई ग्रिल के साथ यह इलेक्ट्रिक SUV बॉनेट पर कंपनी का थ्री-पॉइंटेड स्टार भी ऑफर करती है और साथ आती है मेबैक की पॉपुलर ड्यूल-टोन पेंट स्कीम जिससे इसके लुक और इन्हेंस्ड लगते हैं।

लक्ज़री इंटीरियर और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी

अपने बेहतरीन फीचर्स के साथ नई मेबैक EQS SUV ऑफर करती है और भी ज्यादा लक्ज़री एलिमेंट्स ऑफर करती है जो इसे स्टैंडर्ड EQS से अलग बनाता है। यह कार कंपनी के पॉपुलर 3-स्क्रीन डिस्प्ले ऑफर करती है। इसके साथ EQS SUV नए रियर-सीट एंटरटेनमेंट पैकेज ऑफर करती है जिसमे दो नए 11.6-इंच डिस्प्ले ऑफर करते हैं पैसेंजर के लिए। साथ ही रियर सीट में कार नया MBUX डिस्प्ले भी ऑफर करती है जिसे डिटैच करके भी उपयोग किया जा सकता है।

यह इलेक्ट्रिक कार दो ऑप्शनल पैकेज के साथ आती है। पहला आता है शोफर पैकेज जिसमे रियर सीटिंग कम्फर्ट और एन्हेंस मिलता है। दूसरा आता है फर्स्ट-क्लास रियर पैकेज जिसमें थर्मल कप होल्डर, MBUX रियर टैबलेट के लिए एक शेल्फ, चार USB-C पोर्ट और दो HDMI इंटरफ़ेस जैसे फीचर्स शामिल हैं। एडिशनल फीचर्स में फोल्डिंग टेबल, कूलिंग कम्पार्टमेंट और सिल्वर-प्लेटेड शैंपेन गॉब्लेट जिसे लक्ज़री फीचर्स ऑप्शनल हैं।

पावरट्रेन और परफॉरमेंस

पॉवरट्रेन की बात करें तो मेबैक EQS SUV पावरफुल ड्यूल-इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है जो ऑफर करती है 658 hp की मैक्सिमम पावर और 950 Nm का पीक टार्क। कंपनी की यह ट्रिम स्टैंडर्ड 4Matic AWD टेक्नोलॉजी के साथ ऑफर करी जाती है जिससे इसकी पावर को सभी व्हील में डिस्ट्रीब्यूट किया जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक कार केवल 4.4 सेकंड में 0 से 100 kph की रफ़्तार पकड़ सकती है 210 kph की टॉप स्पीड अचीव करने में सक्षम है। रेंज की बात करें तो यह कार एक बार चार्ज होने पर 611 km की WLTP-सर्टिफाइड रेंज ऑफर करती है।

बैटरी और चार्जिंग

नई मेबैक EQS SUV 122 kWh की बैटरी के साथ आती है और 200 kW की DC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है जिससे यह केवल 31 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो सकती है। कंपनी यह भी क्लेम करती है की यह कार 20 मिनट की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 300 किलोमीटर की ऑफर करने में सक्षम है।

यह भी देखिए: इस 11 सितम्बर को लांच होगी MG की बिलकुल नई Windsor EV, मिलेगी 500Km से अधिक रेंज

Leave a comment