अब लम्बी रेंज और पावरफुल मोटर के साथ Maruti लांच करेगा अपनी नई इलेक्ट्रिक कार

भारत में जल्द लॉन्च होगी मारुति की नई eVX इलेक्ट्रिक कार

मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो जल्द भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVX e-SUV लॉन्च करने जा रही है। यह कार जनवरी 2025 में लॉन्च होने वाली है जिसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हाल ही में देखा गया है कि कंपनी अपने NEXA के शोरूम पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर लगा रही है जिससे यह इंडिकेशन मिलता है कि कंपनी जल्द अपनी इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च करने वाली है।

भारत एक्सपो 2024 में डेब्यू की गई यह कार 2025 भारत ऑटो एक्सपो में ऑफिसियल लॉन्च होगी। मारुति सुजुकी की नई eVX SUV कंपनी के प्रीमियम NEXA शोरूम के माध्यम से बिकेगी जिसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो चुकी है। कंपनी नए EV चार्जर लगा रही है जहाँ से कार को बेचा जाएगा। यह कार भारत में ही नहीं बल्कि जापान और यूरोप में भी बेचीं जाएगी और भारत में ही मनुफैक्टर होकर एक्सपोर्ट करी जाएंगी।

मारुति सुजुकी की नई eVX पेश करेगी फयूचरस्टिक डिज़ाइन

Maruti-suzuki-evx-launch-price-features-and-range

भारत में जल्द लॉन्च होगी मारुति की नई eVX इलेक्ट्रिक कार, कंपनी ने शुरू किए EV चार्जर इंस्टालेशन
Source: Autocar

डिज़ाइन की बात करें तो मारुति की नई eVX इलेक्ट्रिक कार ऑफर करेगी नया फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन। फ्रंट में यह कार ऑफर करेगी फुल LED हेडलैम्प्स DRL के साथ अपने स्लीक डिज़ाइन के साथ। रियर में भी यह LED लाइट्स जारी रहेंगी जहाँ कनेक्टेड टेललाइट्स मौजूद होंगी प्रीमियम लुक के साथ। कार अपने नए एलाय व्हील के साथ ऑफर करेगी नए व्हील सेट और नए डोर हैंडल जो कंपनी की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के नए डिज़ाइन को शोकेस करते हैं।

फीचर्स और परफॉरमेंस

फीचर्स की बात करें तो मारुति की नई eVX इलेक्ट्रिक SUV कई नए और एडवांस फीचर्स के साथ भारत में पेश होगी जिससे यह बाकी कंपनियों की कारों को आसानी से टक्कर दे सकेगी। इसके फीचर्स में हेड्स-उप डिस्प्ले (HUD), एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स (ADAS), पैनोरमिक सनरूफ, नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, नए ड्राइव मोड्स, वेन्टीलेटेड और इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट्स, पुश-बटन स्टार्ट/ स्टॉप जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।

मारुति सुजुकी की नई इलेक्ट्रिक कार, eVX अपने नए फीचर्स के साथ कई परफॉरमेंस इम्प्रूवमेंट भी ऑफर करेगी। यह कार अपनी नए इलेक्ट्रिक-ओनली प्लेटफार्म पर बानी है जिससे यह ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप को सपोर्ट करेगी और डिलीवर करेगी बेहतरीन परफॉरमेंस। इसे पावर करेगी कंपनी की नई 60 kWh बैटरी जो 550 Km की रेंज डिलीवर करने में सक्षम होगी। अपने नए प्लेटफार्म, नई पॉवरट्रेन और बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ मारुति की नई eVX डिलीवर करेगी शानदार ड्राइविंग का एक्सपीरियंस और बेहतरीन परफॉरमेंस। कंपनी इस कार को टाटा की नई कर्व ईवी के साथ और आने वाली इलेक्ट्रिक कारों के साथ।

यह भी देखिए: टाटा मोटर्स की Curvv को टक्कर देने जल्द लॉन्च होगी Citroen की नई Basalt कूप SUV, जानिए कीमत और फीचर्स

Leave a comment