Mahindra भारतीय मार्किट में लांच करेगा अपनी 2 नई SUVs, Thar 5-डोर व एक EV

Mahindra की नई आने वाली SUVs

महिंद्रा एक जानी मानी भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की दुनिया भर के अंदर अपनी SUVs के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर SUVs के सुनेहेरे भविष्य को देख, यह कंपनी आने वाले समय में 2030 तक अपनी 16 नई SUVs को लांच करने वाली है, इन्ही 16 SUVs में से दो SUVs अभी इस साल के अंत या 2025 के शुरुवाती महीने तक आपको लांच होती देखने को मिल जाएँगी । आइये जानते है की कोनसी है यह दो नई आने वाली SUVs और क्यों है ये दोनों ही इतनी खास।

1. महिंद्रा थार अरमाडा

महिंद्रा थार अरमाडा
महिंद्रा थार अरमाडा

थार भारतीय मार्किट के अंदर हमेशा से ही रुग्गड़ ऑफ रोड केपेबिलिटी के चलते एडवेंचर एंथोसिसिस्ट दवारा पसंद की गई है। महिंद्रा कंपनी अब भारतीय ग्राहकों को नई थार अरमाडा भी जल्द ही देने वाली है। यह कार असल में आम थार से ज्यादा प्रैक्टिकल होगी । इस कार में आपको 5 डोर देखने को मिल जायेंगे, जिसके कारण इस कार में आपको पहले से भी ज्यादा स्पेस दी जाएगी। इस कार में आपको टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल और क्रूज कण्ट्रोल जैसे फीचर भी देखने को मिल जायेंगे।

नई आने वाली इस थार armada में आपको 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल जायेगा। यह दोनों ही इंजन है, जो की आपको तीन डोर वाली थार में देखने को मिल जाते है हलाकि इस थार अरमाडा में यह इंजन कुछ नए मॉडिफिकेशन के साथ देखने को मिल जायेंगे। जो की इन इंजन की परफॉरमेंस और एफिशिएंसी को बढ़ाएंगे। इस कार की कीमत को लेके अभी तक महिंद्रा कंपनी की ओर से कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹16.00 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी, जो की मत्र ₹20 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी।

2. महिंद्रा XUV e8

महिंद्रा XUV e8
महिंद्रा XUV e8

महिंद्रा कंपनी भारत के अंदर जल्द ही उनकी सबसे ज्यादा लोकप्रिय और फ्लैगशिप ICE इंजन वाली SUV, XUV700 को इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करेगी। इस कार का नाम महिंद्रा XUV e8 होगा। यह कार असल में स्लीक और एयरोडायनामिक प्रोफाइल के साथ आएगी। इस कार में आपको ड्राइवर सेंट्रिक कॉकपिट देखने को मिल जायेगा। सेफ्टी की बात की जाये, तो इस कार में आपको एयर बैग, abs और EBD जैसे फीचर देखने को मिलेंगे।

महिंद्रा की नई थार अरमाडा आपको पावरफुल परफॉरमेंस और बढ़िया रेंज का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 80 kwh की बैटरी देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस कार में आपको 150 kmph की टॉप स्पीड और 450 km की शानदार रेंज भी सिंगल चार्ज पे देखने को मिलेगी। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹21.00 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी, जो की मत्र ₹30 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी।

यह भी देखिए: जानिए कोनसी है वो 5 इलेक्ट्रिक SUVs जो जल्द ही होंगी भारत में लांच

Leave a comment