₹30 लाख से कम कीमत पर Kia लांच करेगा अपनी नई इलेक्ट्रिक गाडी, देगी टाटा और महिंद्रा को टक्कर

Kia EV5

इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती डिमांड के साथ दुनिया भर में ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कई तरह के इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर रहे हैं। Kia मोटर्स भारतीय बाजार में एक नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV पेश करने की तैयारी कर रहा है। किआ जल्द भारत में लॉन्च करेगा अपनी नई EV5 जो EV6 का एक कॉम्पैक्ट फॉर्म में इलेक्ट्रिक SUV होगी।

यह कार अपनी नई इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन के साथ ऑफर करेगी शानदार फीचर्स और बेहतरीन रेंज के साथ ऑफर करेगी एडवांस ड्राइविंग एक्सपीरियंस। इस आर्टिकल में हम इसी इलेक्ट्रिक कार के बारे में बात करेंगे और जानेंगे क्यों यह मारुती की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार और टाटा मोटर्स से टक्कर लेने में होगी सफल। आइए जानते हैं।

Kia EV5 ऑफर करेगी पावरफुल परफॉरमेंस

₹30 लाख से कम की कीमत पर Kia की यह कार देगी TATA और Mahindra को टक्कर, जानिए कीमत और लॉन्च डेट
Source: Car Blog India

नई किआ EV5 भारत में चलने वाली EV6 के ही जैसे दमदार परफॉर्मन्स डिलीवर करेगी। कंपनी ने ऑफिशली परफॉर्मन्स डिटेल्स नहीं रिवील करी हैं लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार यह गाडी अपने कम्पटीशन को टक्कर देने के लिए सभी चीज़ों से लेस होगी। नई किआ EV5 ऑफर करेगी 160 kW के आउटपुट वाली इलेक्ट्रिक मोटर जो प्रोड्यूस करती है 310 Nm का पीक टॉर्क।

इसके अलावा इसमें एक डुअल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव वैरिएंट भी आने की उम्मीद है जो 230 kW की मैक्सिमम पावर और 480 Nm का पीक टॉर्क प्रोवाइड करेगा। किआ की नई इलेक्ट्रिक कार 185 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड ऑफर करेगी और 530 किलोमीटर की शानदार रेंज के साथ भारत में आ सकती है।

Kia EV5 पेश करेगी आकर्षक डिज़ाइन और फीचर्स

किआ EV5 ऑफर करेगी अपीलिंग डिज़ाइन जो इसे आज के समय के हिसाब से फ्यूचरिस्टिक बनाता है। साथ ही इस कार में लगे होंगे कई ऐसे इक्विपमेंट जो अपने सेगमेंट की गाड़ियों को टक्कर देने में सक्षम होंगे। इस कार में कई एडवांस और मॉडर्न फीचर्स के साथ आएगी जिसमे कई ऐसे फीचर्स शामिल होंगे जो सेगमेंट की किसी गाडी में देखने को नहीं मिलेंगे। कुछ फीचर्स में 12.3 इंच केडुअल डिस्प्ले, एडवांस LED हेडलाइट्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), 6 एयरबैग, पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।

क्या होगी कीमत Kia की नई EV5 की भारत में ?

Kia अपनी नई EV5 को भारतीय बाजार में काफी कॉम्पिटिटिव लेकिन प्रीमियम प्राइस पर लॉन्च करेगी जिससे ये अपने सेगमेंट में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और महिंद्रा जैसे ब्रांड के साथ मुक़ाबला करेगी। यह गाडी ऑफर करती है आकर्षक डिज़ाइन, पावरफुल परफॉरमेंस अपनी इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन के साथ और होगी मॉडर्न फीचर्स से लेस। कंपनी ने ऑफिशली कार की कीमत का कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है लेकिन एस्टीमेट है कि किआ की नई EV5 की कीमत भारत ₹30 लाख (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है।

यह भी देखिए: 19 Kmpl के माइलेज के साथ मात्र ₹7 लाख में मिल रही है रेनॉल्ट के यह 7-सीटर कार

Leave a comment