किआ की नई EV9 जल्द ही होगी भारत में लांच, जानिए कब होगी लांच

किआ की नई EV9

इस वक्त भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में किआ मोटर की एक आने वाली इलेक्ट्रिक कार को लेके बहुत ही ज्यादा धूम मची हुई है। इस कार का इंतज़ार सभी ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट बड़ी ही बेसब्री से कर रहे है। इस कार का नाम किआ EV9 है। यह किआ मोटर के तरफ से आने वाली उनकी नई तीन रौ वाली फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV होगी । इस कार में आपको स्पेस, कम्फर्ट और बढ़िए परफॉरमेंस देखने को मिलने वाली है। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

EV9
EV9

किआ की नई EV9 में आपको बोल्ड और बोक्सी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको जोमेट्रिक silhouette देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको मस्कुलर व्हील आर्च और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको फ्लश डोर हैंडल भी दिए जायेंगे। यह कार रिट्रक्टेबल साइड मिरर के साथ आएगी । इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ भी देखने को मिलेगी, जो की इस कार को एयरी और स्पेसियस फील देगी । इस कार में आपको स्लीक और मॉडर्न एस्थेटिक देखने को मिल जायेंगे।

मॉडर्न फीचर

किआ की नई EV9 में आपको स्पेसियस और लुक्सुरियस केबिन देखने को मिल जायेगा जो की अत्यधिक कम्फर्ट के लिए डिज़ाइन किया जायेगा। इस कार में आपको ड्यूल स्क्रीन इंफोटेनमेंट सेटअप देखने को मिलेगा। इस कार में आपको दो 12.3 इंच की डिस्प्ले देखने को मिल जाएँगी। जिसमे से एक इंफोटियंमेंट सिस्टम और एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम करेगी। इस कार में आपको व्हीकल टू लोड का फंक्शन भी देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रैकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग और ब्लाइंड स्पोर्ट मॉनिटरिंग जैसे सेफ्टी फीचर देखने को मिल जायेंगे।

दमदार परफॉरमेंस

EV9
EV9

किआ की नई EV9 में आपको दो पावरफुल पॉवरट्रेन देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको बेस वैरिएंट में रियर व्हील ड्राइव सिस्टम देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको 203 hp की पावर और 350 Nm का पीक टार्क दिया जायेगा। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पे 680 km की शानदार रेंज देगी । इसके अलावा EV9 में आपको एक आल व्हील ड्राइव सिस्टम का विकल्प भी देखने को मिलेगा। इस विकल्प में आपको 383 hp की पावर और 700 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा। इस वैरिएंट में कितनी रेंज मिलेगी, इसकी जानकारी अभी तक दी नहीं गई है।

पैरामीटरबेस वैरिएंट (रियर व्हील ड्राइव)आल व्हील ड्राइव वैरिएंट
पावर (hp)203383
पीक टार्क (Nm)350700
रेंज (किमी)680जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं

क्या होगी कीमत

किआ मोटर की यह EV9 भारत के अंदर जल्द ही लांच होने वाली है। अपने लांच से ही यह कार भारत के अंदर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आएगी। इस कार में आपको बोल्ड डिज़ाइन, फीचर रिच इंटीरियर और शानदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी। इस कार को किआ मोटर भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करेगी। कुछ अनुमान अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹80 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी, जो की मत्र ₹1.20 करोड़ रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।

यह भी देखिए: NSE ने लॉन्च किया गया निफ्टी EV और न्यू ऐज ऑटोमोटिव इंडेक्स, जानिए पूरी डिटेल्स

Leave a comment