चीन की नई इलेक्ट्रिक सेडान Lingxi L में दिखेंगी 5 डिस्प्ले, सभी ब्रांड को मिला झटका

नई चीनी सेडान में Lingxi L में आपको मिलेंगी 5 टचस्क्रीन डिस्प्ले

आज ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में काफी बदलाव आ चूका है। बड़ी से बाद लक्ज़री कार ब्रांड अपनी गाड़ियों में टचस्क्रीन को काफी ज्यादा महत्व दे रही हैं। आज की सभी मॉडर्न गाड़ियों में आपको फिजिकल बटन की जंघा टच स्क्रीन मिलती है जिनके साथ इनके डैशबोर्ड को एक क्लीन लुक मिलता है। चीन की ब्रांड BYD ने भी अपनी गाड़ियों में काफी बड़े बड़े साइज की डिस्प्ले देकर एक अलग लुक को पेश किया लेकिन इस बाद चीन की एक और ब्रांड ने अपनी नई सेडान Lingxi L को लांच किया जिसमे आपको देखने को मिलती हैं 5 डिस्प्ले।

आज लोग बड़ी बड़ी डिस्प्ले को मॉडर्न गाड़ियों में पसंद करते हैं लेकिन कभी कभी ये आपके लिया सर दर्द भी बन जाती हैं क्यूंकि फिजिकल बटन को आप आसानी से बड़ा कर सिस्टम ऑपरेट कर पाते थे लेकिन टचस्क्रीन के लिए आपको डिस्प्ले की तरफ देखना ही पड़ता है। अब इस प्रकार की ब्रांड जो ज्यादा स्क्रीन लगा कर डैशबोर्ड को पूरी तरह से स्क्रीन से भर देती है ये लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आने वाली। इस प्रकार की ब्रांड के लिए स्क्रीन काफी ज्यादा प्रायोरिटी पर आ गई है लेकिन हो सकता है की कुछ ग्राहकों को ये काफी पसंद भी आये।

मिलेगी 520Km की रेंज

इस नई Lingxi L सेडान को Dongfend और हौंडा की पार्टनरशिप के साथ चीन ने बनाया गया है। ये एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक गाडी है जिसमे आपको मिलती है 520 किलोमीटर की CLTC साइकिल। इस गाडी को पहली बार Guangzhou मोटर शो में दिखाया गया था जो की 2023 में हुआ था। अब कंपनी ने इस गाडी को मार्किट में उतार दिया है व इसको काफी बढ़िया रिस्पांस भी मिला।

5 स्क्रीन ने किया दुनिया में वायरल

Lingxi L
Lingxi L

इस गाडी के लांच के बाद ये इंटरनेट पर काफी वायरल हो चुकी है जिसका कारण है इसकी पांच डिस्प्ले। इन स्क्रीन के साथ इसका पूरा डैशबोर्ड एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल में बदल गया है। इस गाडी में आपको एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट जो की सेंटर में है, एक डिजिटल सेंट्रल कंसोल ड्राइवर के लिए व एक पैसेंजर के लिए व साथ में दो स्क्रीन इसके रियर व्यू के लिए। इस गाडी को प्रीमियम लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें अलकान्तारा मटेरियल का इस्तेमाल किया है जो इसको एक लक्ज़री लुक देता है।

पावरफुल मोटर व बैटरी

ये एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान है जिसमे कंपनी ने काफी आधुनिक टेक का इस्तेमाल किया है। इस गाडी को ब्रांड ने एक हाई-एन्ड व्हीकल बनाया जिसमे भर भर कर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 59.22kWh लिथियम-आयरन फॉस्फेट बैटरी का इस्तेमाल किया गया है व एक फ्रंट-माउंटेड मोटर जिसके साथ ये 215 हार्सपावर निकालती है। अगर बात करैं इसकी टॉप स्पीड की तो ये इलेक्ट्रिक कार 160 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक जा सकती है।

यह भी देखिए: ओला ने लांच किया सस्ती कीमत वाला प्रीमियम क्वालिटी का इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a comment