5 जुलाई को लांच होगी Bajaj की नई CNG बाइक, मिलेगी 90km/kg की माइलेज

अब लम्बे इंतज़ार के बाद 5 जुलाई को लांच होगी नई Bajaj की CNG बाइक

बजाज ऑटो भारत की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल व स्कूटर ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व्हीकल मिलते हैं। अब बजाज ऑटो अपनी बिलकुल नई व शानदार टेक्नोलॉजी के साथ दुनिया में पहली बार एक CNG बाइक को लांच करने जा रहा है जिसका लोगों को काफी लम्बे आरसे से इंतज़ार था। बजाज ने अपनी नई CNG बाइक की लांच डेट 5 जुलाई रखी है। इस मोटरसाइकिल में आपको CNG व पेट्रोल दोनों फ्यूल ऑप्शन मिलेंगे जो आपके सफर को लम्बा व किफायती बना देगा।

पेट्रोल व CNG दोनों से चलेगी ये मोटरसाइकिल

बजाज ऑटो ने हल ही में अपनी आने वाली CNG बाइक का टीज़र निकाला जिसमे इसकी कुछ झलक देखने को मिली। इस बाइक में आपको राउंड शेप (गोल आकर) की हेडलाइट, फ्लैट सीट, व नई टेक का फ्यूल टैंक देखने को मिला। इस मोटरसाइकिल को आप आसानी से पेट्रोल से CNG व CNG से पेट्रोल में स्विच कर सकते हैं। इसमें आपको पेट्रोल टैंक अपनी जंघा पर ही मिलेगा लेकिन बाइक का CNG टैंक इसकी सीट के निचे है जो कम जंघा में आसानी से प्लेस किया गया है।

टीज़र में देखा गया की इस बाइक में एक नीला बटन है इस बाइक के बाएं हैंडल पर जिसके साथ आप आसानी से इसको पेट्रोल से CNG में चला सकते हैं। इस वीडियो में माध्यम से पता चलता है की कंपनी ने इस बाइक के डिज़ाइन व डेवलपमेंट में काफी समय, दिमाग और पैसा निवेश किया है जिसके बाद एक किफायती फ्यूल कॉस्ट पर चलने वाली बाइक डिज़ाइन हुई। इस बाइक को आप 5 जुलाई को पूरी तरह से देख सकते हैं व इसकी सभी डिटेल के बारे में कंपनी इस दिन जानकारी दे देगी।

5 जुलाई को आ जाएँगी सभी डिटेल

अभी तक इस बाइक के बारे में कंपनी ने कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन ये अनुमान लगाया जा रहा है की इसको बजाज 125cc इंजन के साथ फीचर लोडेड रूप में मार्किट में उतारेगा। ये एक प्रीमियम व सबसे कम खर्च वाली बाइक होने वाली है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकती है। कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में भी अभी कोई अनुमान नहीं दिया है केवल इसकी लांच डेट 5 जुलाई की ब्रांड ने ऑफिसियल जानकारी अपने चैनल, पेज व वेबसाइट में माध्यम से दी है।

यह भी देखिए: जीप मेरीडियन X हुई भारत में लांच, जानिए कीमत और फीचर

Leave a comment