Tata मोटर की इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर मिलेगा ₹2 लाख रुपए तक का डिस्काउंट

नई Nexon.ev पर मिल रहा है ₹2 लाख तक का डिस्काउंट

टाटा मोटर्स सेलिब्रेट कर रहा है है अपनी 20 लाख कार सेल्स को जिसके लिए कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार पोर्टफोलियो के लिए दे रही है ₹2 लाख तक के डिस्काउंट। इसके अलावा कंपनी अपनी बाकी की कारों पर भी ऑफर कर रही है आकर्षक कॅश डिस्काउंट 2023 मॉडल रेंज पर। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे टाटा की नई EVs के बारे में और कैसे आप भी इन गाड़ियों पर आकर्षक डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। इसमें टाटा की Nexon.ev, Punch.ev and Tiago.ev जैसी गाड़ियां शामिल हैं।

1. टाटा Punch.ev

Tata-punch-ev-front-angle-view

टाटा मोटर्स की नई Nexon.ev पर मिल रहा है ₹2 लाख तक का डिस्काउंट, पूरी डिटेल्स जानें
Source: Tata Motors

टाटा की नई Punch.ev ऑफर करती है कंपनी का नया Acti.ev आर्किटेक्चर और बेस्ड है टाटा के नए इलेक्ट्रिक-फोकस्ड प्लेटफार्म पर। यह कार ऑफर करती है बेहतरीन डिज़ाइन, शानदार फीचर्स, लक्ज़री इंटीरियर और गजब की परफॉरमेंस। नई Punch.ev 7.2kW के फ़ास्ट चार्जर के साथ आती है और ऑफर करती है 25kWh और 35kWh बैटरी ऑप्शन।

यह कार डिलीवर करती है 265 Km और 365 Km की शानदार ड्राइविंग रेंज। यह कार ₹10.99 लाख से शुरू होती है और ₹15.49 लाख की कीमत पर अवेलेबल है टॉप-स्पेस मॉडल के लिए। कंपनी इस कार पर ₹10,000 तक के डायरेक्ट कॅश डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

2. टाटा Tiago.ev

इसके बाद आती है टाटा की Tiago.ev जो अपने कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ ऑफर करती है बेहतरीन परफॉरमेंस और लम्बी रेंज। यह कार दो बैटरी पैक के साथ अवेलेबल है जो 221 Km और 275 Km की रेंज ऑफर करती है। यह कार ₹7.99 लाख से शुरू होती है और ₹11.89 लाख की कीमत पर टॉप-स्पेक मॉडल के लिए अवेलेबल है।

कंपनी XT लॉन्ग-रेंज मॉडल पर ₹50,000 तक के बेनिफिट ऑफर कर रही है और टॉप-स्पेक मॉडल पर ₹25,000 से ₹40,000 तक के डिस्काउंट ऑफर कर रही है। मध्यम रेंज मॉडल पर ₹10,000 तक के डिस्काउंट अवेलेबल हैं वहीँ 2023 के मॉडल पर ₹15,000 के एडिशनल डिस्काउंट अवेलेबल हैं।

3. टाटा Nexon.ev

इसके बाद आती है टाटा की Nexon.ev जिसपर कंपनी ₹2 लाख तक के डिस्काउंट। यह कार ऑफर करती है बेहतरीन डिज़ाइन, बढ़िया परफॉरमेंस और शानदार रेंज। यह कार दो बैटरी वैरिएंट के साथ अवेलेबल है जो इसे 275 Km और 390 Km की रेंज देने में सक्षम बनाता है।

टाटा की Nexon.ev शुरू होती है ₹14.49 लाख की कीमत पर और टॉप-स्पेक मॉडल आता है ₹19.49 लाख की कीमत पर। यह कार टक्कट देती है महिंद्रा की XUV400 EV को। कंपनी MY2023 के मॉडल पर ₹25,000 के एडिशनल डिस्काउंट और अपने मध्यम रेंज मॉडल पर दे रही है ₹1 लाख से लेकर ₹1.2 लाख तक के डिस्काउंट और टॉप-स्पेक वैरिएंट पर ₹1.80 लाख तक के डिस्काउंट।

यह भी देखिए: इस 11 सितम्बर को लांच होगी MG की बिलकुल नई Windsor EV, मिलेगी 500Km से अधिक रेंज

Leave a comment