Hyundai Creta EV होगी बोहोत जल्द भारत में लांच
भारत में आज इलेक्ट्रिक व्हीकल की मार्किट काफी तेज़ी से बढ़ रही है व दिन प्रतिदिन ऑटोमोटिव ब्रांड अपनी नई नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लांच कर रहे हैं। अभी कुछ समय पहले भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोटिव ब्रांड हुंडई ने अपनी Creta और Creta N-Line को लांच किया जिनको लोगों ने काफी पसंद भी किया। Creta देश की सबसे पसंदीदा SUV है जो अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी है। अभी ये गाडी पेट्रोल व डीजल में उपलब्ध है जिनमे आपको नैचुरली एस्पिरेटेड व टर्बो इंजन देखने को मिलता है।
अब हुंडई अपनी Creta का इलेक्ट्रिक अवतार लांच करने वाली है जिसको काफी बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चूका है। कंपनी इस गाडी को देश के अलग अलग वेदर कंडीशन व सड़कों पर टेस्ट कर रही है। इस गाडी के टेस्टिंग मॉडल पुरे देश में कही कही दिख जाते हैं। कंपनी का कहना है की नई Creta EV बोहोत जल्द भारतीय मार्किट में आ जाएगी व इसकी बुकिंग इस साल के आखिर में शुरू हो सकती है।
मिलेंगे प्रीमियम फीचर व ADAS की सेफ्टी
नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में आपको पावरफुल मोटर व बैटरी मिलेंगी जो इसको 500 किलोमीटर की रेंज व 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देंगे। अगर बात करें इसके डिज़ाइन की तो Creta EV आपको नई Creta ICE जैसे ही मिलेगी केवल इसमें आपको सिर्फ सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन, नए डिज़ाइन के एलाय व्हील व कुछ और टेक्निकल बदलाव देखने को मिलेंगे। अगर इंटीरियर को देखा जाये तो इसमें आपको जैसा नई 2024 Creta में इंटीरियर है वैसा ही ड्यूल डिस्प्ले वाला देखने को मिलेगा।
हल ही में टेस्टिंग वाली क्रेटा इलेक्ट्रिक को देखा गया जिसमे हमे ADAS के सेंसर व फ्रंट व रियर कैमरा देखने को मिला। इसका मतलब है की नई Creta EV आपको ADAS की सेफ्टी के साथ मिलेगी जो एक काफी बढ़िया बात है। इस गाडी के लांच के बाद मुकाबला होगा MG ZS EV और Tata Nexon EV के साथ। टाटा मोटर भी अपनी नई Harrier EV को लांच करने की पूरी तयारी में है जिसको कंपनी Creta EV के साथ ही लांच कर सकती है।
मोटर व बैटरी
नई Hyundai Creta EV में आपको मिलेगी एक सिंगल मोटर व 50 से 60kWh की बैटरी पैक जो गाडी को एक बार पूरा चार्ज होने पर देगी 500 किलोमीटर से अधिक रेंज। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक SUV के लिए। रही बात स्मार्ट फीचर की तो नई Creta EV में आपको 360 कैमरा, ADAS सेफ्टी, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल, इंफोटेनमेंट व एम्बिएंट लाइट जैसे फीचर भी देखने को मिलेंगे। अगर बात करें कीमत की तो Hyundai नई अभी अपनी नई Creta EV की कीमत को कोई भी अनुमान नहीं दिया है लेकिन उम्मीद की जा रही है की इस गाडी की शुरुवात कीमत होगी ₹18 लाख रुपए एक्स-शोरूम।
यह भी देखिए: Ola S1X अब शुरू होगी ₹74,999 की कीमत से, मिलेंगे आकर्षक ऑफर केवल इस महीने