नई चीनी सेडान में Lingxi L में आपको मिलेंगी 5 टचस्क्रीन डिस्प्ले

आज ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में काफी बदलाव आ चूका है। बड़ी से बाद लक्ज़री कार ब्रांड अपनी गाड़ियों में टचस्क्रीन को काफी ज्यादा महत्व दे रही हैं। 

आज की सभी मॉडर्न गाड़ियों में आपको फिजिकल बटन की जंघा टच स्क्रीन मिलती है जिनके साथ इनके डैशबोर्ड को एक क्लीन लुक मिलता है। 

चीन की ब्रांड BYD ने भी अपनी गाड़ियों में काफी बड़े बड़े साइज की डिस्प्ले देकर एक अलग लुक को पेश किया लेकिन इस बाद चीन की एक और ब्रांड ने अपनी नई सेडान Lingxi L को लांच किया जिसमे आपको देखने को मिलती हैं 5 डिस्प्ले। 

इस गाडी के लांच के बाद ये इंटरनेट पर काफी वायरल हो चुकी है जिसका कारण है इसकी पांच डिस्प्ले। 

इन स्क्रीन के साथ इसका पूरा डैशबोर्ड एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल में बदल गया है। 

इस गाडी में आपको एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट जो की सेंटर में है, एक डिजिटल सेंट्रल कंसोल ड्राइवर के लिए व एक पैसेंजर के लिए व साथ में दो स्क्रीन इसके रियर व्यू के लिए। 

इस गाडी को प्रीमियम लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें अलकान्तारा मटेरियल का इस्तेमाल किया है जो इसको एक लक्ज़री लुक देता है।