Tata की 4 इलेक्ट्रिक गाड़ियां होंगी जल्द भारत में लांच, नई Sierra EV से Harrier EV तक

TATA की जल्द लॉन्च होने वाली EVs

भारत की सबसे बड़ी ऑटो कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स आने वाले सालों में भारत में चार नए इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आज के समय में टाटा मोटर्स के पास 5 इलेक्ट्रिक मॉडल्स है जिससे यह भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में सबसे ज्यादा मार्केट शेयर लेकर बैठी हुई है।

EV सेक्टर में लीडर होने के साथ टाटा मोटर्स जल्द भारत में 4 नए इलेक्ट्रिक मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह इलेक्ट्रिक कारें महिंद्रा, हुंडई, MG और किआ जैसे ब्रांड के साथ मुकाबला करेंगी। आइए जानते हैं टाटा की अपकमिंग EVs के बारे में।

1. टाटा हैरियर ईवी

टाटा मोटर्स ने हाल ही में लॉन्च करी है नई कर्व ईवी जो मार्केट में कई लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है। अपने पोर्टफोलियो को एक्सपैंड करते हुए कंपनी जल्द अपनी हैरियर ईवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। टाटा की हैरियर ईवी को सबसे पहले 2023 के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था।

भारत की जल्द लॉन्च होने वाली हरियर इलेक्ट्रिक जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा, हाल के टेस्टिंग मॉडल में इस कार के एक्सटेरियर और इंटीरियर डिज़ाइन से जुडी कई जानकारी सामने आई हैं। यह कार अपने फेसलिफ्टेड ICE-पावर्ड मॉडल पर आधारित होगी और नए एलाय व्हील और नई इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन फीचर करेगी। यह कार ऑल-व्हील ड्राइव के साथ ऑफर करेगी 500 Km की ड्राइविंग रेंज को और साथ आएगी कई एडवांस फीचर्स के साथ।

2. टाटा सिएरा ईवी

अपने प्रीमियम पोर्टफोलियो में टाटा मोटर्स जल्द लॉन्च करेगी अपनी नई सिएरा ईवी। यह नाम टाटा की सबसे मशहूर कारों में से एक है जिसे कंपनी जल्द नए इलेक्ट्रिक अवतार में लेकर आने की तैयारी कर रही है। टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार कंपनी के नए Acti.ev आर्किटेक्चर का उपयोग करेगी और नए Gen2 प्लेटफार्म पर बनाई जाएगी। कंपनी अपने नए प्लेटफार्म के साथ ऑफर करेगी ड्यूल मोटर AWD सेटअप जो ऑफर करेगा बेहतरीन परफॉरमेंस और शानदार ड्राइविंग का एक्सपीरियंस।

3. टाटा Avinya

Tata-avinya-side-angle-moving

टाटा मोटर्स भारत में जल्द लॉन्च करेगा यह 4 नई EVs को, डिटेल्स जानें
Source: Tata Group

टाटा मोटर्स की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार Avinya ब्रांड के अंडर 2026 तक होगी भारत में लॉन्च। कंपनी का यह प्रोजेक्ट उपयोग करेगी जैगुआर लैंड रोवर (JLR) का नया मॉड्यूलर EMA प्लेटफार्म जो लोकलाइज़्ड तरीके से काम करेगा जिससे कार की कॉस्ट काफी कम हो सकती है। टाटा का यह प्रीमियम सेगमेंट तमिल नाडु के प्लांट में ऑपरेट होगा जहाँ यह इलेक्ट्रिक कारें बनाई जाएंगी। कंपनी के इसी प्लांट में जैगुआर लैंड रोवर की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग भी करी जाएगी।

4. टाटा सफारी ईवी

हैरियर ईवी के बाद टाटा मोटर्स अपनी फ्लैगशिप SUV का इलेक्ट्रिक अवतार बाजार में पेश करेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा मोटर्स हरियर ईवी के साथ सफारी ईवी भी लॉन्च करेगी जो हरियर का इलेक्ट्रिक 7-सीटर मॉडल होगा। यह कार हरियर के मुक़ाबले बड़ी बैटरी और बेहतर इंटीरियर के साथ आएगी और ऑफर करेगी लक्ज़री ड्राइविंग और एडवांस टेक्नोलॉजी। यह कार 6 और 7-सीटर फॉर्म में आएगी और ऑफर करेगी AWD के साथ कई हाई-टेक फीचर्स।

यह भी देखिए: मात्र ₹14 लाख में मिलने वाली महिंद्रा की यह लक्ज़री SUV पर मिल रहा है ₹70,000 तक का डिस्काउंट, आज ही लाभ उठाएं

Leave a comment